बॉलीवुड फिल्म डॉन का एक मशहूर डायलॉग है. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. ये डायलॉग जबलपुर के एक चोर पर फिट बैठ रहा है. इस चोर ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
जानिए क्या है पूरा माजरा
ओमती थाना क्षेत्र से चोर ने सबसे पहले बाइक पर हाथ साफ कियाय. इसके बाद मदन महल, सिविल लाइन और गढ़ा थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की 3 वारदातों को अंजाम दिया.
एक के बाद एक चोरी और लूट की चार घटनाएं पुलिस के लिए भी चुनौती बनीं. पूरे शहर को ब्लॉक कर दिया. आसपास के सीसीटीवी खंगालने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस सिर्फ आरोपियों को पकड़ने का दावा करती रही है. आरोपी लुटेरों ने सबसे पहले ओमती थाना क्षेत्र से एक बाइक चुराई और मदन महल, सिविल लाइन और गढ़ा थाना क्षेत्र में तीन चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया,
इसके बाद लुटेरों ने माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पैसे लेकर जा रहे युवक से लूटपाट की और मौका पाकर भाग गए.
पुलिस ने पूरे शहर में कर दी नाकेबंदी
चार जगहों पर लूट की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी, साथ ही जिन जगहों पर वारदात हुई,
वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी