Advertisment

Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पटकुरा के जंगल 14 हाथियों का दल पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है

author-image
Bansal news
Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अम्बिकापुर: वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पटकुरा के जंगल में 14 हाथियों का दल पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन अमला ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही हाथियों से बचने की अपील कर रहा हैं।

Advertisment

ग्रामीणों में डर का माहौल

यह 14 हाथियों का दल के द्वारा मचाए जा रहे  उत्पात से ग्रामीणों में डर का माहौल हैं। लोग अपने आप को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह पर शरण लेकर रूके हुए हैं। हाथियों के खौफ से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि वह अपनी रातों की नींद खराब कर रात भर जाग रहे हैं।

वन विभाग कर रहा निगरानी

हाथियों के आंतक से परेशान ग्रामीणों की सहायता के लिए वन अमला मौके पर मौजूद हैं। वहीं वन विभाग के सिपाही अब हाथियों की निगरानी भी कर रहे हैं। ताकि जल्द ही हालात सामान्य हो जाए। बता दें कि, राज्य के कई क्षेत्रों में इस समय हाथियों का उत्पात देखा जा रहा हैं।

chhattisgarh news Ambikapur News 14 हाथियों का दल a team of 14 elephants elephant violence in Patkura अम्बिकापुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें