छतरपुर। भोपाल से छतरपुर जा रही एक सवारियों से भरी तेज रफ्तर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों को चोट आई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का कारण ड्राइवर की नींद लगना बताया जा रहा है। हादसा शुक्रवार सुबह 6बजे घटित हुआ है। भोपाल से छतरपुर जा रही बुंदेलखंड मोटर ट्रांसपोर्ट की बस ड्राइवर की सुबह 6 बजे के समय आंख लग गई। बस का संतुलन बिगड़ने से सामने सड़क पर खड़े ट्रक में जोर से टरका गई। टक्कर इतनी भयानक थी जब बस ट्रक से टकराई तो ट्रक 100 मीटर उछलकर खेत में गिरा। ट्रक के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
घिनोची गांव के पास घटी घटना
बता दें कि बुंदेलखंड मोटर ट्रांसपोर्ट की बस गुरुवार शाम को भोपाल से चली थी। यह बस शुक्रवार सुबह छतरपुर पहुंचती है। इसी दौरान एक बाड़ हादसा हुआ है। बस में यात्री सवार थे। तेज रफ्तार बस बड़ा महिला थाना क्षेत्र के घिनोची गांव में जैसे ही पहुंची तो ड्राइवर की आंख लग गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में टकरा गई। इससे ट्रक के पिछला हिस्सा अलग हो गया है। टक्कर के बाद वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को सूचना दी। सात लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।