नई दिल्ली। New Parliament House नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया, ”नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।”
जानिए कैसा होगा सिक्का
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर होगा, जिसके नीचे ”सत्यमेव जयते” लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर होगी। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ”’आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) ने इसे जारी करेगा। यह यादगार के तौर पर जारी किया गया सिक्का है। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा।” इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना है।
Ministry of Finance to launch a special Rs 75 coin to commemorate the inauguration of the new Parliament building on 28th May. pic.twitter.com/NWnj3NFGai
— ANI (@ANI) May 26, 2023
सुबह से होगा मंत्रोच्चार
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे।