Advertisment

Muzzafarnagar Snake At house: एक सांप 50 अण्डे, रैस्क्यू टीम देखकर रह गई दंग

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है।जहां पर खतौली आवास-विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में सांप निकला।

author-image
Bansal News
Muzzafarnagar Snake At house: एक सांप 50 अण्डे, रैस्क्यू टीम देखकर रह गई दंग

उत्तर प्रदेश। Muzzafarnagar Snake At houseइस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है। जहां पर खतौली आवास-विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में सांप निकला। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की सांप बाहर से आकर उनके टॉयलेट में घुस गया था और टाइल्स में उसने अंडे दिए हुए थे। वही रैस्क्यू टीम ने बताया।Muzzafarnagar Snake At house

Advertisment

रैस्क्यू टीम कन्हैया पटेल का बयान

आपको बता दें की यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्रनगर का है। जहां पर एक आवास पर एक सांप निकला। जिसे निकालने के लिए रैस्क्यू टीम को बुलाया गया। वही काफी मशक्कत के बाद सांप का रैस्क्यू कीया गया। वही उन्होंने अपने बयान में कहा की हमें जैसे ही हमें सूचना मिली कि खतौली में आवास-विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में सांप है। बाहर से एक सांप आकर उनके टॉयलेट में घुस गया था और टाइल्स में उसने अंडे दिए थे। हमने सांप और उसके बच्चे जो 50-60 होंगे, उन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दियाMuzzafarnagar Snake At house

Advertisment
चैनल से जुड़ें