Advertisment

मुंबई में रियल लाइफ में हुई ‘3 Idiots’ जैसी घटना! वीडियो कॉल से महिला की कराई डिलीवरी

author-image
Ujjwal Jain

राम मंदिर स्टेशन पर देर रात एक सच्ची ‘3 Idiots’ जैसी घटना देखने को मिली। करीब 1 बजे, एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और बच्चा आधा बाहर, आधा अंदर था। हालात नाज़ुक थे, लेकिन एक बहादुर युवक ने बिना समय गंवाए ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींची और मदद की पुकार लगाई। जब तक एम्बुलेंस पहुँचती, कई डॉक्टरों से संपर्क किया गया। आखिरकार, एक महिला डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर जुड़कर युवक को हर कदम पर निर्देश दिए। उस युवक ने पूरी हिम्मत, शांत दिमाग और इंसानियत का परिचय देते हुए ट्रेन में ही बच्चे का सुरक्षित जन्म करवाया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें