Advertisment

Bayanbazi: शिवराज के मंत्री रहे कंसाना के बेटे पर इनाम घोषित, कांग्रेस ने बोला हमला, बोले- सीएम अब घर की बात है क्या?

Bayanbazi: शिवराज के मंत्री रहे कंसाना के बेटे पर इनाम घोषित, कांग्रेस ने बोला हमला, बोले- सीएम अब घर की बात है क्या? A-prize-warrant-was-issued-on-the-son-of Shivraj's-minister-Kansana-the-Congress-attack

author-image
Bansal News
Bayanbazi: शिवराज के मंत्री रहे कंसाना के बेटे पर इनाम घोषित, कांग्रेस ने बोला हमला, बोले- सीएम अब घर की बात है क्या?

भोपाल। शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके ऐदल सिंह कंसाना के बेटे की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लगभग दो साल पहले एक मामले लिप्त ऐदल के बेटे बंकू कंसाना के खिलाफ इनामी वारंट जारी किया गया है। बंकू के साथ आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इतना ही नहीं इन सभी आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। इस खबरे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

Advertisment

कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पलटवार किया है। वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने मंच से घोषणा की थी कि माफियाओं को जमीन में गाढ़ देंगे। अब गाढ़ोगे या फिर घर की बात है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि माफियाओं की प्रदेश में अब खैर नहीं रहेगी। यहां माफियाओं को जमीन में गाढ़ दिया जाएगा। शिवराज के इसी बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

बंकू कंसाना पर दर्ज है यह मामला
दरअसल मामला 8 अक्टूबर 2019 का है। राजस्थान की धौलपुर चौकी में पदस्थ दो पुलिसकर्मी विजयपाल सिंह और हरिओम यादव चंबल पुल की तरफ से मप्र की सीमा तक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुरैना की तरफ से आने वाले कार और बाइक सवार लोगों ने पुलिस की बाइक रुकवाई और डंडे-बेल्ट से जमकर पिटाई लगा दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को छोड़कर सभी आरोपी चंपत हो गए।

इन आरोपियों में एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना भी शामिल थे। इस मामले के बाद पुलिस ने 15 मुलजिमों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस इस केस में 9 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। वहीं बंकू कंसाना सहित 6 लोग अभी भी फरार चल रहे थे। इसके बाद इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। अब इन पर धौलपुर एसपी ने 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Advertisment
Congress Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp bhopal news mp congress shivraj singh chauhan jeetu patwari Adal Singh Kansana banku kansana kansana shivraj singh mukhyamanrti attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें