Advertisment

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस-बीजेपी में बदलबो का दौर, टिकट को लेकर सिर्फ जिताऊ फॉर्मूला

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस बदलबो-बदलबो का नारा दोहरा रही है। यानी पार्टियां पुराने चेहरों के हटाकर उन्हें मौका दे रही है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: कांग्रेस-बीजेपी में बदलबो का दौर, टिकट को लेकर सिर्फ जिताऊ फॉर्मूला

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस बदलबो-बदलबो का नारा दोहरा रही है। यानी पार्टियां पुराने चेहरों के हटाकर उन्हें मौका दे रही है।

Advertisment

जो जिताने का माद्दा रखते हैं। तो क्या आने वाली सूची में भी कई टिकट काटे जा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव में ये नारा पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिया है।

लेकिन इसे अपनाते हुए कांग्रेस भी नजर आ रही है। बीजेपी तो प्रदेश से कांग्रेस सरकार हटाना चाहती है। इसलिए बदलबो-बदलबो का नारा दोहरा रही है।

Advertisment

टिकट को लेकर सिर्फ जिताऊ फॉर्मूला

लेकिन कांग्रेस अपनी ही पार्टी में इसे अमल में ला रही है। कांग्रेस ने पहली सूची से ही ये साफ कर दिया। कि वो सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे।

टिकट काटने में नहीं हिचक रही पार्टियां

जिसमें सर्वे रिपोर्ट, विधायकों की परफॉर्मेंस, जनता में नाराजगी और हाईकमान से कनेक्शन जैसे पैमानों को ध्यान में रखा गया।

अब कयास हैं कि कांग्रेस अगली सूची में भी ऐसा ही रुख अपनाने वाली है। और तकरीबन 1 दर्जन सीटिंग विधायकों की टिकट काटी जा सकती है।

Advertisment

प्रदेश प्रभारी शैलजा, डिप्टी सीएम सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल कई मौकों पर इशारे करते भी नजर आए हैं।

सीएम बघेल ने कही ये बात

जिसकी टिकट कटती है वो थोड़ा दु:खी तो होते हैं, पार्टी के कार्तकर्ता है आज किसी और को अवसर मिला है।

कल किसी और को मिलेगा, लोगों में जबरदस्त उत्साह है, थोड़ी बहुत कहीं नाराजगी है उसे भी दूर कर लेंगे। -सीएम भूपेश बघेल

Advertisment

बीजेपी ने बदले 43 पुराने चेहरे

ऐसा नहीं है कि ये कवायद सिर्फ कांग्रेस में नजर आ रही है। परिवर्तन की आस में बैठी बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ समीकरण साध रही है।

बीजेपी अब तक 85 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। जिसमें से 43 नए चेहरे हैं। बाकी बची 5 सीटों के लेकर अटकलें हैं कि यहां भी बीजेपी सभी 5 नए चेहरे उतार सकती है।

यानी कुल 90 में से 50 प्रतिशत सीटों पर बीजेपी  नए चेहरों के साथ 23 चुनाव में उतरेगी।

जाहिर है कि नए चेहरों को मौका देने के लिए बीजेपी ने पुराने विश्वासपात्रों को साइडलाइन किया होगा।

जिससे कुछ हद तक नाराजगी का सामना भी करना पड़ा। इसको लेकर बीजेपी का क्या कहना है। ये भी जान लीजिए।

कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोले अरुण साव

भारतीय जनता पार्टी एक बार प्रत्याशी घोषित करने के बाद परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है और सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके सबको काम में लगाएंगे।

8 विधायकों के टिकट कांग्रेस पार्टी ने काटे हैं। ये बताता है कि पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ वातावरण है। -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, छग बीजेपी

फिर कटेंगे टिकट, किसका गिरेगा विकेट ?

बीजेपी, सरकार में आने। और कांग्रेस, सरकार ना गंवाने के लिए बदलबो-बदलबो का नारा दोहरा रही है। लेकिन ये मंत्र किसके लिए कारगर साबित होता है। इसपर सभी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: BJP की अगली सूची में एक साथ जारी होंगे 94 प्रत्याशियों के नाम, आज देर शाम तक जारी हो सकती है लिस्ट

MP Election 2023: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, ड्यूटी कैंसिल कराने एक हजार आवेदन, एक सप्ताह में आचार संहिता उल्लंघन की 39 शिकायतें

MP Weather Update: आज भी आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, आगे कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण

PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बीजेपी टिकट वितरण छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, बदलबो-बदलबो, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, BJP Ticket Distribution Chhattisgarh, Chhattisgarh Congress, Badalbo-Badalbo, Aaj Ka Mudda

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh congress रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 AAJ KA MUDDA छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Badalbo-Badalbo BJP Ticket Distribution Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें