Advertisment

Watch: लोकल ट्रेन में कुत्ते को गोद में लेकर यात्री ने किया सफर, वीडियो हुआ वायरल

Watch: लोकल ट्रेन में कुत्ते को गोद में लेकर यात्री ने किया सफर, वीडियो हुआ वायरल Watch: A passenger traveled with a dog in his lap in a local train, video went viral

author-image
Bansal News
Watch: लोकल ट्रेन में कुत्ते को गोद में लेकर यात्री ने किया सफर, वीडियो हुआ वायरल

Viral Videos: इंसानों को अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना अब आम बात हो गई है। ठीक ऐसा ही वीडियो एक लोकल ट्रेन में देखने को मिला है। जहां पर एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के बच्चे के साथ लोकल ट्रेन में सफर कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स अपने गोद में बैग रखे हुए नजर आ रहा है। उस बैग के अंदर एक छोटा सा डॉगी सो रहा है। लैब्राडोर जैसे दिखने वाला यह पिल्ला अचानक से वह जग जाता है और बैग के अंदर से यहां- वहां देखने लगता है।

Advertisment

pappy भी लेने लगा झपकी.....

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पेट टाउन नाम के यूजर ने शेयर किया है। वह अपने बैग के अंदर एक लैब्राडोर पिल्ला के साथ लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था और दोनों झपकी ले रहे थे। कुत्ता बैग के अंदर सो रहा था,और कुछ ही देर बाद वह जग गया, वीडियो के कैप्शन में लिखा है,"शुध्द प्रेम।"

21 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो....

यह वीडियो 6 जनवरी को शेयर किया था। शेयर किए जाने के बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा।  इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 21.5 मिलियन लोगों देखा है और इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इस वीडियो की लाइक्स की बात करें तो 3.5 मिलियन आ चुके है।

लोगों कर रहे है कमेंट

इस वीडियो में अभी तक 11,500 से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।  इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- आपके पास मेरा दिल है भाई यह सच है, कुत्ते दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं। पूंछ के साथ जो वैगिंग को रोकने से इनकार करते है,वफादार,वे सही साथी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- वफा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो, इंसानो के फितरत में वफा नही ये मान लो।
वहीं एक फूडलवर नाम की यूजर ने लिखा- Awwww...इस वीडियो को देख कर मुझे अपना टाइम याद आ गया, मैं भी अपने पेट को दिल्ली से अपने घर ट्रेन में ऐसे ही लाई थी।

Advertisment
Viral Video Maharashtra News Mumbai News Humanity puppy happiness cute video Dog Video animal love animal video dog ka video dog lover doggy video Heartwarming Video kindness Man Carrying Puppy During Train Journey Man Carrying Puppy in bag Man Carrying Puppy In bag During Train Journey Man Carrying Puppy In His Backpack Puppy cute video Puppy in bag Puppy in train Puppy video Puppy viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें