Advertisment

CM हाउस में बनी गौशाला में आया नया मेहमान, गाय ने दिया बछिया को जन्म, मुख्यमंत्री ने किया नामकरण

author-image
Bansal news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में मौजूद गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है. रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन सीएम ने नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया. मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया.इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का नामकरण भी किया..अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 'कमला' नाम से जानी जाएगी. 'कमला' पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है. सीएम रविवार सुबह गौशाला पहुंचे और यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई.

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें