Advertisment

Satna News: करोड़पति निकला सतना का सहायक समिति प्रबंधक, पुलिस ने आवास सहित कई स्थानों पर मारा था छापा

Satna News: करोड़पति निकला सतना का सहायक समिति प्रबंधक, पुलिस ने आवास सहित कई स्थानों पर मारा था छापा A-millionaire-turned-out-to-be-Satna's-assistant-committee-manager-police-raided-several-places

author-image
Bansal News
Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

सतना। प्रदेश के सतना जिले में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को सतना के ईओडब्ल्यू ने सितपुरा सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस को करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा मिला है। छापे के दौरान मिले कागजों की लगातार जांच की जा रही है। इस छापे में समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के घर से 2 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मिला है। जांच के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपए की नगदी के साथ बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं।

Advertisment

6 महीने पहले मिली थी शिकायत
बता दें कि सतना जिले के सितपुरा में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की 6 महीने पहले शिकायत मिली थी। इसके बाद सूचनाओं का गोपनीय सत्यापन किया गया। सत्यापन सही होने के बाद मंगलवार को वारंट निकालकर सुबह टीम ने छापा मारा। ईओडब्ल्यू के छापे में राजमणि मिश्रा के घर समेत अन्य जगहों से 3 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। इसके साथ ही चार घरों के कागज और कई एकड़ कृषि भूमि के कागज मिले हैं। मिश्रा के घर से सोने-चांदी के बड़ी मात्रा में आभूषण भी मिले हैं। इस सभी प्रॉपर्टी समेत कुल 2 करोड़ की संपत्ति आंकी जा रही है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news Satna News Raid aay se adhik sampatti ayakar vibhag chhapa cororpati sahayak rajmani mishra satna satna eow chhapa satna samiti prabandhak chhapa tax eveding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें