/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dilli-aag-1.jpg)
नई दिल्ली। एक चौंकाने वाली घटना में, दिल्ली में एक रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन सेवा विभाग ने 16 लोगों को बचाया। विस्फोट के बाद आग लगने से इमारत में हड़कंप मच गया।
एएनआई ने बताया, "आज पहले एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में एक घर में आग लग गई। आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 16 लोगों को बचाया गया। आग अब नियंत्रण में है"।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, 'संबंधित पुलिस थाने को भी सूचित किया गया। हमने छह बच्चों, सात महिलाओं और तीन पुरुषों सहित कुल 16 लोगों को बचाया।'
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण था क्योंकि फ्लैट के अंदर द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर फट गया था। डीएफएस के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।'
https://twitter.com/ANI/status/1715956184971424142
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में क्यों धंस रही है जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
Delhi Floods: NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर बनाया पैनल, पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें