Advertisment

CG Factory Fire: Raipur की Ganpati Ispat Factory में एक चिंगारी बनी भीषण आग का कारण, 6 ट्रांसफार्मर जल कर खाक

CG Factory Fire: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बड़ी घटना घटित हुई। रायपुर के गणपति इस्पात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

author-image
Bansal news
CG Factory Fire: Raipur की Ganpati Ispat Factory में एक चिंगारी बनी भीषण आग का कारण, 6 ट्रांसफार्मर जल कर खाक

CG Factory Fire: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बड़ी घटना घटित हुई। रायपुर के गणपति इस्पात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि, करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisment

बता दें कि ये घटना उरला थाना क्षेत्र में (CG Factory Fire) घटित हुई। आग फैक्ट्री के कैपंस के भीतर मौजूद ट्रांसफार्मर यूनिट में लगी। घटनास्थल पर लाइन से 7 ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, जिनमें से 6 पूरी तरह से जल कर खार हो गए। इस वजह से फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ।

एक चिंगारी बनी भीषण आग का कारण

ये घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। आग लगने की शुरुआत ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठने से हुई, जो तेजी से आग के रूप में फैल गई थी। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग करीब डेढ़ घंटे में कंट्रोल में आई।

फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को नहीं हुआ नुकसान

उरला थाना प्रभारी बी एल चंद्राकर ने बताया कि फैक्ट्री (CG Factory Fire) में सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को तुरंत वहां से निकाला गया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें