Spain Fire: स्पेन के मर्सिया शहर में एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाकर क्लब में तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है।
स्पैनिश मीडिया ने यह बताया
घटना स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के की है। स्पैनिश मीडिया ने बताया कि मृतकों में से कई लोग एक ही ग्रुप के हैं, जो क्लब में जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। मृतकों के शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
डीएनए टेस्ट कराया जाएगा मृतकों की पहचान
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। शहर के मेयर जोस बैलेस्टा ने सोशल मीडिया पर लिखा, मर्सिया नगरपालिका सरकार ने आग में मारे गए लोगों के सम्मान में तीन दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की है।
हादसे में घायल हुए एक युवक ने यह बताया
सिटी हॉल के बाहर स्पेनिश ध्वज को आधा झुका दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुबातिक हादसे में घायल हुए एक युवक ने बताया, “अलार्म बजने और सभी लाइटें बंद होने के बाच चीख-पुकार मची तो पता चला की आग लगी है। इसके बाद वहां तेजी से आग फैली और क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। उसके परिवार के पांच सदस्य और दो दोस्त लापता हैं।
सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही
स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस के डिएगो सेराल ने मीडिया को बताया कि आग लगने की घटना फोंडा मिलाग्रोस नाइट क्लब में हुई। आग लगने के बाद क्लब की छत गिर गई, जिससे कई लोग अंदर ही रह गए और उनकी मौत हो गई। मलबा और अधिक तापमान होने के चलते फिलहाल सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:
Health Benefits of Spices: आपके दिल को दुरुस्त रखने में मददगार हैं ये 6 जरुरी मसाले
अगर आप एक महीने के लिए चॉकलेट खाना छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ता है?, जानें यहां