Advertisment

Latur Fire: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में बृहस्पतिवार को एक इमारत में आग लग जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।

author-image
Bansal news
Latur Fire: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में बृहस्पतिवार को एक इमारत में आग लग जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य अपनी जान बचाने के लिए इस भवन के दूसरे तल से कूद गये।

Advertisment

अधिकारियों ने दी यह जानकारी 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास चार मंजिल वाली ‘शिवाजी’ इमारत में भूतल पर फूलों की एक दुकान में संभवत: शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह आग ऊपरी तलों तक फैल गयी। अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग तीसरे तल से नीचे आ रहे थे, लेकिन काफी धुंआ होने की वजह से वे सीढ़ी पर फंस गये और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ दूसर तल पर रह रहे चार लोग साड़ी बांधकर इस इमारत की गैलरी में कूद गये।

दम घुटने से तीन लोगों की गई जान 

इस प्रक्रिया में वे घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी प्रथम तल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्होंने कुसुम लोंधे (80), सुनील लोंधे (58) और प्रमीला लोंधे (80) के शव पड़े मिले।अग्निशमन विभाग के प्रमुख सुभाष कदम ने कहा, ‘‘ संभवत शॉटसर्किट के कारण भूतल पर आग लगी और उसकी लपटें ऊपरी तलों तक पहुंच गयीं। दम घुटने से तीन लोगों की जान चली गयी।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Prabhat Singh Chauhan Passesed Away: गुजरात के दिग्गज नेता प्रभात सिंह चौहान का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Baba Maharaj Satarkar: धार्मिक उपदेशक बाबा महाराज सातारकर का निधन, सीएम शिंदे ने जताया दुख

Bihar News: बिहार में 20 लाख से अधिक छात्रों का नाम स्कूल से कटा, सरकार की सहयोगी पार्टी विरोध में उतरी

Advertisment

BJP vs Priyanka Gandhi: प्रियंका ने निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, कही ये बात

Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्‍ट

Fire आग Latur Latur News लातूर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें