Advertisment

Unique News: सड़क पर नंगा घूमता दिखा शख्स, पकड़े जाने पर बोला- अलग धरती से आया हूं

Unique News: सड़क पर नंगा घूमता दिखा शख्स, पकड़े जाने पर बोला- अलग धरती से आया हूं Unique News: A man seen walking naked on the road, when caught said - I have come from a different land

author-image
Bansal News
Unique News: सड़क पर नंगा घूमता दिखा शख्स, पकड़े जाने पर बोला- अलग धरती से आया हूं

Unique News: आए दिन कई तरह की अजीब घटनाएं सामने आती रहती है। वहीं हाल ही में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सीबीएस 12 के अनुसार, फ्लोरिडा के पाम बीच के करीब एक 44 वर्षीय शख्स नंगी अवस्था में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे बाद उसे हिरासत में लिया गया था। पकड़े जाने के बाद उस शख्स ने दूसरे ग्रह से होने का दावा किया।

Advertisment

बता दें कि घटना 8 मार्च की रात करीब 9 बजे की है। जब एक टैबू कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर बताया कि एक शख्स नंगी अवस्था में सड़क पर घूम रहा है। पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति का नाम जेसन स्मिथ है। वह अपने शरीर पर बिना कपड़ों के सड़कों पर घूम रहा था और अपने अंगों को उजागर कर रहा था।

हिरासत में लिए जाने के बाद शख्स ने पुलिस को बताता है कि उसे याद नहीं है कि उसने अपने कपड़े कहाँ छोड़े थे। WPEC की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने कथित तौर पर अधिकारियों को सूचित किया कि वह "अलग धरती" पर रहते हैं। हालांकि बाद में उसने पुलिस के सामने वेस्ट पाम बीच में रहना स्वीकार किया।

viral Florida man walks naked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें