Advertisment

Jabalpur Blackmailing Case: सरकारी गर्ल्स कॉलेज की लड़कियां अपने फोन में ऐसा क्या देख रही थीं कि एक शख्स ने किया ब्लैकमेल, ऐंठ लिए पैसे

Jabalpur Blackmailing Case: जबलपुर में सरकारी गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को एक शख्स ने अश्लील वीडियो भेजे। ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठे।

author-image
Rahul Garhwal
A man blackmailed more than 70 girl students of Jabalpur Government Girls College by sending obscene videos Jabalpur Blackmailing Case

Jabalpur Blackmailing Case: जबलपुर के सरकारी गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को एक शख्स 4 दिन से अश्लील वीडियो और मैसेज भेज रहा है। सभी छात्राएं BA फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर की हैं। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल और पुलिस से की है।

Advertisment

'ऐसी चीजें देखती हो, मम्मी-पापा को बताऊंगा'

शख्स ने पहले छात्राओं को उनके व्हाट्सएप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए। इसके बाद अनजान नंबर से फोन और वीडियो कॉल किया। शख्स ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और कहा कि ऐसी चीजें देखती हो, इसकी शिकायत पेरेंट्स से करूंगा। बचना चाहती हो तो पैसे देने होंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831681197052743681

छात्राओं ने घबराकर आरोपी के नंबर पर भेजे पैसे

बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राएं घबरा गईं। उन्होंने 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए नंबर पर 3 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

छात्रा ने क्या बताया ?

गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर मुझे कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत आई है। तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से की। कॉलेज में पढ़ने वाली एक और छात्रा ने बताया कि 2 दिन से मेरे वॉट्सएप पर भी गंदे वीडियो और फोटो भेजे जा रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, पढ़ें दोनों पक्षों की दलीलें

ABVP के कार्यकर्ता थाने पहुंचे

इस मामले की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं को लगी, तो वे छात्राओं को कॉलेज और थाने लेकर पहुंच गए। स्टूडेंट्स ने बताया कि 70 से ज्यादा लड़कियों को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। एक छात्रा ने बताया कि उसने फ्रॉड की धमकी से घबराकर उसे 1500 रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। लड़कियों ने पुलिस को फ्रॉड की फोटो भी भेजी।

[caption id="attachment_645365" align="alignnone" width="591"]pic इसी शख्स ने किया ब्लैकमेल[/caption]

Advertisment

जांच कर रही पुलिस

कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत सामने आई है। कुछ छात्राओं ने डर के कारण पैसे भी दे दिए हैं। इस पूरी घटना की शिकायत जबलपुर कलेक्टर, SP, महिला थाने और मदन महल थाने में लिखित में दी गई है। इसकी भी जांच की जा रही है कि आखिर लड़कियों के नंबर फ्रॉड के पास कैसे पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें:BSNL ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी! 4G के बाद अब 5G की तैयारी शुरू; जल्द हो सकती है सर्विस स्टार्ट

कांग्रेस विधायक बोले- चिंताजनक मामला

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि जबलपुर का मामला बहुत ही चिंताजनक है। छात्राओं को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रदेश में भय का माहौल बना है। कानून व्यवस्था पूरी चरमरा गई है। सरकार और प्रशासन को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

Advertisment
jabalpur police जबलपुर पुलिस Jabalpur Blackmailing Case Sent obscene videos to girl students blackmailed girl students and asked for money Jabalpur Government Girls College छात्राओं को भेजे अश्लील वीडियो छात्राओं को ब्लैकमेल करके पैसे मांगे जबलपुर सरकारी गर्ल्स कॉलेज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें