नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के विकास मार्ग इलाके में यमुना ब्रिज से चार साल के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
माता-पिता को सौंपा बच्चा
पुलिस ने बताया कि बच्चे को मथुरा रोड पर आली गांव में जगत पाल नाम के व्यक्ति के घर से बरामद किया गया और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के आठ घंटे के भीतर उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सैन ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले छह महीने से वह रोजाना एक कंपनी के कृष्णानगर स्थित गोदाम जाता था, जहां वह उसकी सुरक्षा संभालना था।
बेटे की चाह में किया अपहरण
उपायुक्त के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसकी 13 वर्ष और सात वर्ष की दो बेटियां हैं और वह हमेशा से एक बेटा चाहता था, इसलिए वह यमुना ब्रिज के किनारे खेल रहे लड़के को अपने साथ ले आया।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा आरोपी
सैन ने बताया कि जांच के तहत यमुना ब्रिज, विकास मार्ग और आसपास की अन्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और आरोपी का पता लगाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।