Advertisment

छग की राजनीति पर एक नजर; यहां पढ़िए "कांग्रेस" की कुमारी शैलजा, "बीजेपी" और "आप" की खबर

कर्नाटक चुनाव के बाद छग और एमपी में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एक्शन मोड में हैं।

author-image
Bansal News
छग की राजनीति पर एक नजर; यहां पढ़िए

रायपुर। CG Politics News कर्नाटक चुनाव के बाद छग और एमपी में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जिस तरह छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कर्नाटक चुनाव में सक्रिय रहे कुछ इसी तरह छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एक्शन मोड में आ गई हैं। गुरुवार को कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ प्रदेश के महापौर की बैठक ली। वहीं कांग्रेस के साथ ही बीजेपी और आप भी पीछे नहीं हैं। इन पार्टियों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। छग में "कांग्रेस" और "बीजेपी" के साथ ही "आप" की राजनीति पर डालते हैं एक नजर...

Advertisment

यह भी पढ़ें- “बहुत जल्द होगा माओवादी संगठन का खात्मा”, बस्तर आईजी पी सुंदरराज का नक्सलियों को जवाब

कुमारी सैलजा ने प्रदेश के महापौर की बैठक ली

छग में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश के महापौर की बैठक ली, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। कांग्रेस के महापौर द्वारा किए जा रहे काम पर भी चर्चा। सीएम ने कहा कि बैठक में चुनाव की रणनीति और संगठन के साथ ही कई राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई। CG Politics News अपने विभागों के संबंध में भी मंत्रियों ने जानकारी दी है।

कांग्रेस के महापौर और सभापति की बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ ही PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहे। राजीव भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने सभी महापौर को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी महापौरों और सभापतियों की है। 2023 और 2024 के चुनाव बड़ी भूमिका निभानी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP में सरकारी स्कूल के छात्रों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर मिलेगा 5% आरक्षण, आदेश जारी

शहरी क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बयान देते हुए कहा कि महापौर और सभापतियों से शहरी क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई है। हमारी सरकार शहरी क्षेत्रों के लिए भी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। महापौर और सभापतियों से इस संबंध में फीडबैक मिला है। स्थानीय स्तर पर कुछ समस्याएं हैं, जिसका निराकरण मंत्री करेंगे।CG Politics News ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी सरकार बेहतर काम कर रही है।

इधर, बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के साथ शहरी क्षेत्र के मुद्दों पर बात हुई है। हमारे काम-काज की समीक्षा भी हुई है। प्रभारी की ओर से जो निर्देश मिले हैं, उसपर काम करना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

कर्नाटक चुनाव पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा

इधर, कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BJP के 40% कमीशन वाली सरकार जा रही है। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ कर्नाटक में आ रही है। सीएम ने कहा कि ईडी के भरोसे अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी तो छत्तीसगढ़ में जमानत तक नहीं बचेगी। CG Politics News मैन कहा था चुनाव के नजदीक आते ही ईडी की कार्रवाई तेजी से होगी। भारतीय जनता पार्टी यहां लड़ नहीं पा रही है। सरकार को बदनाम करने के लिए मुझे बदनाम करने के लिए ईडी को सामने कर रही है।

सुशील आनंद शुक्ला का बयान

कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस संचार विभगा प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार परिणाम हमारी आशाओं के अनुरूप आने वाले हैं। जब नतीजे आएंगे हम पूर्ण बहुमत के साथ 150 सीटों में अपनी सरकार बनाएंगे। ED की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्यवाही है। CG Politics News बीजेपी राजनीतिक रूप से मुकाबल नहीं कर पा रही हैं। इसलिए केंद्रीय एजंसियों के माध्यम से सरकार की छवि खराब कर रही है। कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: गुना में बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में जमकर हंगामा, मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया थे मौजूद

संतोष पांडेय ने कुमारी सैलजा को पत्र लिखा

इधर, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा को पत्र लिखा है। शैलजा ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में हो रहे अपराध, सामाजिक हिंसा, महिलाओं से अत्याचार एवं भ्रस्टाचार से अवगत कराया और प्रदेश की जनता का शोषण बंद करने की मांग की।

अरुण साव का कुमारी शैलजा पर वार

कांग्रेस की बैठक को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कुमारी शैलजा जी अपनी जिम्मेदारी का वहन कर रही हैं। CG Politics News छत्तीसगढ़ के हाथ कुछ लगेगा नहीं। 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। साढ़े 4 साल से विकास के सारे काम यहां ठप पड़े हैं।

यह भी पढ़ें-Indore News: कैफे का अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर साव ने पलटवार करते हुए कहा कि ED ने तथ्यों के साथ प्रेस रिलीज जारी कर जनता को बताया है। प्रदेश में इतना बड़ा शराब घोटाला हुआ है। झारखण्ड़ सरकार भी इस सिस्टम को सीखने छत्तीसगढ़ आई थी। आम लोगों को पता था कि 8000 दुकानों में 2 काउंटर चलता था। CG Politics News एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, सबूत के साथ सब मिल रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रहेंगे दौरे पर

चुनाव नजदीक आता देख भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मई तीसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अभी अरनपुर में हुए नक्सली हमले के कारण उनका दौरा निरस्त हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि माथुर बस्तर के हर जिले तक जाएंगे और वनवासी, तेंदूपत्ता संग्राहकों से मुलाकात करेंगे। CG Politics News बस्तर संभाग के भाजपा नेताओं से भी बातचीत होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर खोई जमीन तलाशने की कवायद तेज की जाएगी।

भाजपा आईटी सेल - सोशल मीडिया की संयुक्त बैठक

इधर, भाजपा आईटी सेल और सोशल मीडिया की संयुक्त बैठक की गई। आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने बैठक ली। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे। इस दौरान मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेशभर से आईटी सेल के पदाधिकारी मौजूद रहे। CG Politics News ट्रेनिंग के साथ आईटी सेल और सोशल मीडिया सेल के कार्यों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें- Jarawa Tribe : यहां गोरा बच्चा पैदा होने पर मिलती है भयानक सजा ! जानिए 55 हजार सालों के इस समुदाय का रहस्य

भाजपा का मुख्य फोकस आदिवासी वोटर

बता दें कि वैसे तो इस बार छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य फोकस आदिवासी वोटर है। यही वजह है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन लगातार आदिवासी और वनवासी क्षेत्र बस्तर और सरगुजा का दौरा कर रहे हैं। पिछले महीने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 3 दिन के बस्तर के दौरे पर थे।

अरनपुर नक्सली घटना के कारण उन्होंने बीच में अपना दौरा रद्द कर दिया था। CG Politics News फिर से वे 14 और 15 मई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। एक बार फिर से वे बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। सरगुजा प्रवास के दौरान वे स्थानीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आदिवासियों और वनवासी वोटर्स को साधने की रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- Indore News: बंसल हॉस्पिटल में परिजनों ने किया अंगदान,  इंदौर की योगिता के पास पहुंची किडनी

इधर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा को वनवासियों और आदिवासियों के मुद्दे पर उन्ही के साथ सरकार को घेरने का टास्क दिया गया है। जल्द ही भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदिवासियों और वनवासियों के मुद्दे सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगा।

कुमारी सैलजा की बैठक पर भाजपा का तंज

कुमारी सैलजा द्वारा ली गई महापौर की बैठक पर भाजपा ने तंज कसा है। CG Politics News सांसद सुनील सोनी ने कहा कि एक महापौर तो स्मार्ट सिटी का पैसा लूट रहा है। महापौर लोगों ने आज तक किया क्या? कितना पैसा सरकार से आज तक मिला है, उसका स्वेत पत्र जारी करें। समझ आ जाएगा कि तनख्वा बांटने के लिए नगर निगमों पैसा नहीं है।

आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता

इधर, रायपुर में आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता की गई। पार्टी के छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रभारियों द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। CG Politics News प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Colliers India Appointment : इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, जाने पूरी खबर

Chhattisgarh Congress cg bjp AAP Kumari selja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें