Advertisment

Mumbai Murder Case: एक लॉज दो नबालिगों की बेरहमी से हत्या

इस घटना की जानकारी दी और बताया की पुलिस ने महिला व पुरुष के विवाहेत्तर संबंध होने की आशंका जतायी है।

author-image
Bansal News
Mumbai Murder Case: एक लॉज दो नबालिगों की बेरहमी से हत्या

महाराष्ट्र। Mumbai Murder Caseदुनियाभर के तमाम खबरों के एक खबर मुंबई के जिले अलीबाग से सामने आ रही है। जहां पर एक लॉज से 25 वर्षीय महिला, एक पुरुष और दो नाबालिग बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।Mumbai Murder Case

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें की खबर मुंबई के लॉज दो नाबालिग  बच्चों के शव मिले है। वही पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी और बताया की पुलिस ने महिला व पुरुष के विवाहेत्तर संबंध होने की आशंका जतायी है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तक कमरे से कोई हलचल सुनाई नहीं देने पर लॉज के मालिक ने दरवाजा तोड़ा और वहां सभी को मृत अवस्था में देखा। अलीबाग थाने के निरीक्षक शैलेष सान्स ने बताया कि प्रियंका इंगले 25 और कुणाल गायकवाड 29 के शव पंखे से लटके हुए थे जबकि 3 और 5 साल के बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे।Mumbai Murder Case

पुलिस अधिकारी का बयान

वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये चारों पुणे शहर के शिकारपुर के रहने वाले थे और दोनों के परिजनों ने 2मई को अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड में काम करने वाले गायकवाड और इंगले के बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था और बच्चों के साथ दोनों 11 मई को अलीबाग पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।Mumbai Murder Case

Advertisment
चैनल से जुड़ें