West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल में अब रेपिस्ट को फांसी देने का कानून बन सकता है। ममता बनर्जी सरकार सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में बिल पेश कर सकती है। सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस जैसी घटनाओं को लेकर कहा था कि इस घिनौने अपराध के दोषियों को तय समय में फांसी देने के बिल को वो विधानसभा में पास कराएंगी। मंगलवार को सदन में बिल पेश हो सकता है।
ट्रेनी डॉक्टर से रेप केस में बैकफुट पर ममता सरकार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में ममता सरकार बैकफुट पर है। केस की शुरुआती जांच के दौरान पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। बीजेपी की अगुवाई में लोगों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा भी मांगा गया है।
सीएम ममता बोलीं- राज्यपाल ने बिल लटकाया तो धरना देंगे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा में बिल पास कराकर ये सुनिश्चित करेंगे कि दुष्कर्म के अपराधियों को मौत की सजा मिले। अगर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बिल को मंजूरी देने में देरी की तो धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हम अगले हफ्ते विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन बिल पारित करेंगे। फिर हम इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजेंगे। अगर उन्होंने बिल को लटकाया तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे।
इस्तीफे पर क्या बोलीं सीएम ममता
कोलकाता केस के बाद बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस वक्त अपना इस्तीफा क्यों नहीं दिया, जब वह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपर और असम में महिलाओं पर अत्याचार रोकने में फेल हुए। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की मांग इसलिए की जा रही है, क्योंकि उसे चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ता है। उसे बखूबी मालूम है कि आने वाले वक्त में भी वो चुनाव नहीं जीतने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें: एमपी में दिसंबर तक चलेंगी 2 वंदे भारत: राजधानी के बराबर होगा किराया, कोच के भीतर मिलेंगे ये सुविधा
नियमों को ताक पर रखकर पशुपालन विभाग में पदोन्नति, कोर्ट की अवमानना कर डॉ. पटेल को बनाया संचालक
बीजेपी करेगी बिल का समर्थन
बीजेपी का कहना है कि विधायक बलात्कार के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार के विधेयक का समर्थन करेंगे। सोमवार का सत्र शोक संवेदना के बाद खत्म होगा। बीजेपी के राज्य प्रमुख सुकांत मजूमदार ने बताया कि हमने फैसला किया है कि भाजपा विधायक राज्य विधानसभा में ममता बनर्जी के विधेयक का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही वे ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
कोलकाता रेप-मर्डर केस में अपडेट
कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय ने ट्रेनी डॉक्टर की मौत को लेकर नया दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में CBI को बताया कि 8 अगस्त की रात वो गलती से सेमिनार रूम में घुसा था। एक मरीज की हालत खराब थी। उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी। इसलिए वो डॉक्टर को ढूंढ रहा था। इसी दौरान थर्ड फ्लोर पर सेमिनार रूम में गया। वहां ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी पड़ी थी। उसने शरीर को हिलाया, लेकिन कोई मूवमेंट नहीं हुआ। इससे वो घबरा गया और बाहर भागा। किसी चीज से टकराकने से उसका ब्लूटूथ डिवाइस गिर गया। आरोपी ने दावा किया कि वो ट्रेनी डॉक्टर को पहले से नहीं जानता था।