Advertisment

Chhattisgarh News: हेलिकॉप्टर देखने जगदलपुर एयरपोर्ट बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी

आसमान में मंडराता हेलिकॉप्टर तो कई बार देखा था, लेकिन इसे नजदीक से देखने की चाह ने हिचका गांव आदिवासियों को एयरपोर्ट पहुंचने मजबूर कर दिया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: हेलिकॉप्टर देखने जगदलपुर एयरपोर्ट बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी

जगदलपुर। आसमान में मंडराता हेलिकॉप्टर तो कई बार देखा था, लेकिन इसे नजदीक से देखने की चाह ने हिचका गांव के दर्जनों को आदिवासियों को एयरपोर्ट पहुंचने मजबूर कर दिया।

Advertisment

लंबे समय इन आदिवासियों की इच्छा थी की वह सामने से हेलिकॉप्टर देखें, आदिवासियों की आज यह पूरी हो गई।

बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे आदिवासी

दरअसल, बड़ी संख्या आदिवासी बस्तर दशहरा की रस्म में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे थे।

बता दें ये सभी लोग केशकाल इलाके के अंदरुनी हिचका गांव में रहते हैं आज ये लोग दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और यहां पर हेलिकाप्टरों को लैंडिंग और टेकऑफ करते देखा।

Advertisment

यह सब देखकर आदिवासियों में खुशी का माहौल दिखा साथ ही कुछ लोग तो अचरज में पड़ गए। इस दौरान भीड़ में छोटे बच्चे भी थे, जिनके चेहरे पर कौतुहल दिख रहा था।

महिलाओं भी पहुंची एयरपोर्ट

भीड़ में शामिल आदिवासियों की सादगी और अज्ञानता की बानगी यह दिखी कि एयरपोर्ट पहुंचकर हेलिकाप्टर और विमान देखने के दौरान जब महिलाओं से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे रेलवे स्टेशन आए हैं ताकि विमान देख सकें।

Tribals-in-Jagdalpur-Airport

हेलिकाप्टर देख काफी खुश हुए आदिवासी

बस्तर दशहरा की रस्मों में शामिल होने के बीच जब समय मिला तो सभी लोग एयरपोर्ट पहुंचे और उनके विनम्र आग्रह को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी उन्हें विमान देखने की अनुमति दे दी। छोटे बच्चे हेलिकाप्टर देख काफी खुश नजर आ रहे थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Vladimir Putin Heart Attack: रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्‍ट, टेलीग्राम चैनल का दावा-बेडरूम में फर्श पर गिरे

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

Advertisment

CG Election 2023: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की पहली सूची, इन नामों पर लगी मुहर

MP News: एमपी के इस गांव का नाम ही रावण, विजयादशमी पर दशानन के लिए करते है विशेष पूजा

छत्तीसगढ़ न्यूज, बस्तरा दशहरा 2023, जगदलपुर एयरपोर्ट में आदिवसी, जगदलपुर न्यूज, Chhattisgarh News, Bastra Dussehra 2023, Tribals in Jagdalpur Airport, Jagdalpur News,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज jagdalpur news Bastra Dussehra 2023 Tribals in Jagdalpur Airport बस्तरा दशहरा 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें