Advertisment

कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर गई की जान, दिमाग तक कैसे पहुंचता है रेबीज का वायरस?

author-image
Bansal news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी, जो राज्य स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके थे और प्रो कबड्डी लीग की तैयारी कर रहे थे, उनकी मौत रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी से हो गई। यह बीमारी उन्हें एक पिल्ले के काटने से हुई थी।

Advertisment

रेबीज एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से संक्रमित जानवरों के काटने से फैलती है। इसका वायरस नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है और सीधे दिमाग तक पहुंचकर सूजन पैदा करता है। इसके कारण इंसान को लकवा, कोमा और अंत में मौत हो सकती है। WHO के मुताबिक, हर साल दुनियाभर में 26,000 से 59,000 लोग रेबीज से मरते हैं, जिनमें ज्यादातर मामले एशिया और अफ्रीका से होते हैं। रेबीज का कोई इलाज नहीं है, लेकिन अगर समय पर टीका लग जाए तो 100% बचाव संभव है। अगर किसी भी जानवर, खासकर कुत्ते या बिल्ली के काटने, खरोंचने या चाटने से चोट लगे, तो तुरंत- घाव को साबुन और पानी से धोएं,पास के अस्पताल में जाकर एंटी रेबीज टीका लगवाएं,और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें