Advertisment

Fire in Cinema Hall: लेक टाउन इलाके के सिनेमाघर में लगी भीषण आग से हड़कंप, हादसे में दो लोग झुलसे

Fire in Cinema Hall: लेक टाउन इलाके के सिनेमाघर में लगी भीषण आग से हड़कंप, हादसे में दो लोग झुलसे, A huge fire broke out in the cinema hall of Lake Town area two people were scorched

author-image
Shreya Bhatia
Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।  (भाषा) कोलकाता के लेक टाउन इलाके में बंद हो चुके एक सिनेमाघर में शुक्रवार रात को भयंकर आग लगने से कम से कम दो लोग झुलस गए। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘मिनी जया’’ सिनेमाघर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 15 गाड़ियों को भेजा गया। इस इलाके में ही रहने वाले दमकल मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आग संभवत: स्टोव से लगी जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी। वे इस इमारत की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में रहते हैं।

Advertisment

बोस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि स्टोव से आग लगी जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी। महिला झुलस गयी है और उसे एक अस्पताल ले जाया गया। उसका पति भी घायल हुआ है।’’ विधाननगर पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर आग लगी देखी गयी और बाद में इलाके की बिजली काट दी गयी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिनेमाघर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खााक हो गया है और उसके प्रोजेक्टर कक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘आग नियंत्रण में है लेकिन अभी बुझी नहीं है। हमारे अधिकारी अब भी आग को बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं।

News state Fire in Cinema Hall Fire in Jaya Cinema Hall Jaya Cinema Hall kolkata-common-man-issues Lake Town
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें