नोएडा (उप्र)। Mahadev App Arrested महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत लंबे समय से वांछित था। बदमाश की पहचान झांसी के बड़ा बाजार निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
आरोपी को भेज दिया गया जेल
हिमांशु को शनिवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को महामाया एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया। हिमांशु के कई साथियों को नोएडा पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और कई की गिरफ्तारी अभी शेष है। मुख्य आरोपी समेत कई आरोपी वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं।
नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने बीते दिनों महादेव ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इन आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी। कई आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने चिह्नित भी कर लिया है।
ये भी पढ़ें
CG Weather Update: CG में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर
Mahadev App, Arrested, Online Fraud, Big News