/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Israeli-Strike-on-Gaza-School.webp)
Israeli Strike on Gaza School
Israeli Strike on Gaza School: गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर आज शनिवार 10 अगस्त को सुबह हमला हुआ जिसमें 100 लोगों से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
अलजजीरा की रिपोर्ट की मानें तो मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूल में कई लोगों ने शरण ले रखी थी।
सुबह की नमाज पढ़ने के दौरान यह हमला हुआ। रिपोर्ट की मानें तो एक के बाद एक 3 रॉकेट स्कूल पर आकर गिरे हैं। इससे स्कूल में आग लग गई।
इजराइली सेना की मानें तो अल-तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास ऑफिस के रूप में किया जा रहा था। उसमें हमास के कई आतंकी मौजूद थे। उन्होंने हमला आम नागरिकों पर नहीं किया गया है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमले से पहले नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचे इसके लिए उन्होंने कई कदम उठाए थे।
इसके लिए इलाके की हवाई निगरानी की गई थी। साथ ही वहां मौजूद इजराइल के इंटेलिजेंस सोर्स के जरिए भी जानकारी इकट्ठा की गई थी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822142603594190971
इजराइल कर रहा लगातार हमले
आज किए हमले से पहले भी पिछले हफ्ते गाजा में चार स्कूलों पर हमला किया गया था। 4 अगस्त को गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले दो स्कूलों पर इजरायली हमला हुआ था।
जिसमें 30 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। इससे पहले गाजा शहर में हमामा स्कूल पर इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822151369542811839
1 अगस्त को दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर इजरायली हमले में 15 लोग मारे गए थे। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमला शुरू कर दिया था।
इसके बाद से ही इजरायल लगातार गाजा में स्कूलों सहित इमारतों पर हमले कर रहा है। इजरायल का दावा है कि इस स्कूल के अंदर आतंकवादी हैं जो हमास कमांड कंट्रोल सेंटर के रूप में काम कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Gaza-school-859x540.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें