Advertisment

Indore news : जेब खर्च के लिए पिता ने नहीं दिए 2,000 रुपये बेटे ने की पिता की हत्या

पुलिस ने 50 वर्षीय किसान की हत्या के आरोप में उसके ही बेटे को गिरफ्तार किया,दिल देहला देने वाला मामला,आरोपी युवक नशे का आदी है

author-image
Bansal news
Indore news : जेब खर्च के लिए पिता ने नहीं दिए 2,000 रुपये बेटे ने की पिता की हत्या

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। किसान के एक बेटे ने स्वंय ही अपने पिता की हत्या कर दी है।

Advertisment

युवक ने पिता से मांगे थे 2 हजार रुपए

दरअसल, पुलिस ने 50 वर्षीय किसान की हत्या के आरोप में उसके ही बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

इस घटना के पीछे की वजह सिर्फ इतनी थी कि किसान ने अपने बेटे को जेब खर्च के लिए 2 हजार नहीं दिए थे। इससे नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया।

पुलिस मामले की जाचं में जुटी

वासल ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

युवक नशे का आदी था

पलिस ने  बताया कि आरोपी युवक नशे का आदी है। युवक का कहना है वह खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था और उसका दावा है कि उसके पिता उसे जेब खर्च की रकम नहीं देते थे।

वासल ने बताया, ‘‘सोहन ने 15 जून की रात अपने पिता से जेब खर्च के 2,000 रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने यह रकम देने से साफ इनकार कर दिया।

इस बात पर विवाद के दौरान सोहन आग-बबूला हो गया और खेत में पड़ा पत्थर उठाया और इससे सिर कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisment
MP Breaking News MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज murder case मप्र ब्रेकिंग न्यूज farmer's son sohan vasal किसान का बेटा वासल सोहन हत्या का मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें