Advertisment

Sitapur Murder-Suicide Case: घरवाले नशा छुड़ाना चाहते थे, लेकिन शराबी ने उजाड़ दिया परिवार, दिल दहला देगी ये वारदात

Sitapur Murder-Suicide Case: सीतापुर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। शराबी ने घर के 5 लोगों को मारने के बाद सुसाइड कर लिया।

author-image
Rahul Garhwal
Sitapur Murder-Suicide Case: घरवाले नशा छुड़ाना चाहते थे, लेकिन शराबी ने उजाड़ दिया परिवार, दिल दहला देगी ये वारदात

Sitapur Murder-Suicide Case: कहते हैं नशा घर को बर्बाद कर देता है। नशा एक आदमी करता है और उसका अंजाम पूरा परिवार भुगतता है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर का मर्डर-सुसाइड केस इस बात का सबूत है। एक शराबी ने अपने परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद सुसाइड कर लिया।

Advertisment

नशा छुड़ाना चाहते थे घरवाले, शराबी ने परिवार उजाड़ा

सीतापुर के पल्हापुर गांव में अनुराग सिंह (उम्र 45 साल) का परिवार रहता है। अनुराग सिंह शराब के नशे के आदी हैं। नशे की वजह से उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। घर वाले उनका नशा छुड़ाने के लिए नशामुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ और अनुराग ने दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

मां और पत्नी को गोली मारी, 3 बच्चों को छत से फेंका

शुक्रवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अनुराग सिंह की परिवार वालों के साथ बहस हुई। अनुराग ने सबसे पहले 62 साल की मां सावित्री को गोली मारी। इसके बाद पत्नी प्रियंका (उम्र 40 साल) को गोली मारी। अनुराग ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार किया, ताकि वो जिंदा न बच सके। पत्नी की लाश के पास पुलिस को खून से सना हथौड़ा मिला है। 2 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद शराबी ने मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा। 12 साल की बेटी अस्वी, 8 साल की अर्ना और 4 साल के बेटे आद्विक को छत से नीचे फेंक दिया। तीनों बच्चों की मौत हो गई।

अनुराग के भाई ने खुद को कमरे में बंद करके बचाई जान

रात में जब गोली चलने की आवाज सुनी तो अनुराग के भाई अजीत सिंह अपने कमरे से बाहर निकले। अनुराग अपने भाई को भी मारने दौड़ा। अजीत ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और उसकी जान बच गई। अनुराग के सिर पर खून सवार था, अगर अजीत उसके सामने आ जाता तो वो भी जिंदा नहीं बचता।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: जशपुर में चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था कपल: पीछे से गाड़ी में आ पहुंचे जिले के एसपी, फिर क्या हुआ?

[caption id="attachment_334497" align="alignnone" width="674"]murder sucide case sitapur अनुराग सिंह का घर[/caption]

खूनी मंजर के बाद अनुराग ने खुद को मारी गोली

अनुराग सिंह ने मां, पत्नी और तीनों बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस ने पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनुराग के कमरे में बेड के पास 315 बोर की बिना लाइसेंस वाली बंदूक मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नशा आपकी जिंदगी बर्बाद कर देता है, इसलिए किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। अगर आपको किसी नशीले पदार्थ की लत लग भी गई है तो उसे जल्द से जल्द छोड़ दें। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं, क्योंकि नशा आपकी जिंदगी और परिवार से बड़ा नहीं है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें