Advertisment

UP NEWS: रोती हुई लड़की ने पुल से लगाई छलांग, तभी ‘फरिश्ता’ बनकर युवक ने यूं बचाई जान

author-image
Bansal news
UP NEWS: रोती हुई लड़की ने पुल से लगाई छलांग, तभी ‘फरिश्ता’ बनकर युवक ने  यूं बचाई जान

स्क्रीन पर दिख रहा यह वीडियो उत्तरप्रदेश के देवरिया का है... जहां बुर्का पहने 14 साल की लड़की.....आखों में आंसू लिए....आत्महत्या करने के लिए पुराने पटनवा पुल के पिलर पर जा बैठी। राहगीरों ने जब उसे देखा तो हड़कंप मच गया, भीड़ जुटने लगी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की.... लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको सांसें रोक लेने पर मजबूर कर दिया.....एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल से छलांग लगा दी और हवा में ही उस लड़की को पकड़ लिया....उसी वक्त उसका बुर्का युवक के हाथ में फंस गया और वह झूलती रह गई... पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत मिलकर लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना कुछ ही सेकंड में बड़ा हादसा हो सकता था जांच में पता चला कि लड़की मानसिक रूप से परेशान रहती थी और घरवाले इसे ‘प्रेत बाधा’ का असर मानकर झाड़-फूंक करा रहे थे। फिलहाल, मेडिकल जांच के... बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद हर कोई उस बहादुर युवक की तारीफ कर रहा है जिसने ‘फरिश्ता’ बनकर एक मासूम की जान बचा ली.... वाकई, देवरिया के इस पुल पर ‘चमत्कार’ हुआ.... जब इंसानियत ने मौत को मात दे दी.....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें