Train इन दिनों देशभर में लोग भारी ठंड से जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसे में देश की कुछ जगहों पर हिल स्टेशन के दृष्य देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को भारतीय रेल ने एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर अकाउंट पर जारी किया, जिसमें एक ट्रेन बर्फ के बीच पटरी पर चल रही है। पास में ही एक व्यक्ति पटरियों पर से बर्फ साफ कर रहा है। एक नजर में देखने पर यह लगता है कि मानो यह किसी दूसरे ठंडे देश का नजारा है। लेकिन दरअसल यह जम्मू-कश्मीर के बर्फ से ढके बारामूला-बनिहाल खंड से गुजरती ट्रेन का मनोरम दृश्य है। Indian Rail
A captivating sight of the train traversing through the snow-covered Baramulla-Banihal stretch of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/SsWxUbxIj3
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 3, 2023