/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lqRN4EqY-ules-18.webp)
Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस धमाके की आवाज से आसपास के पूरे इलाके में दहशत फैल गई. धमाका काफी तेज था, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस बम धमाके में कोई घायल नहीं हुआ।
जांच में जुटी NIA की टीम
दिल्ली पुलिस ने इस बम धमाके को गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली की एफएसएल यानी फॉरेंसिक साइंस टीम (Forensic Science Team) और एनएसजी (NSG) की बम निरोधक और जांच एजेंसी एनआईए (NIA) के नेतृत्व में एक जांच टीम विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा उड़ान, 74 साल के बाद इंतजार हुआ खत्म
घटना स्थल के पास मिला सफेद पाउडर
इस बम धमाके की जांच सफेद पाउडर पर टिकी है. जांच अधिकारियों को संदेह है कि यह विस्फोट अमोनियम नाइट्रेट (ammonium nitrate) और फास्फोरस (Phosphorus) जैसे रसायनों का उपयोग करके किया गया था। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को विस्फोट स्थल के पास सफेद पाउडर का एक पैकेट मिला है। पास की दीवार पर सफेद केमिकल जैसा पाउडर भी मिला।
अधिकारियों ने सफेद पाउडर इकट्ठा कर आगे की जांच के लिए लैब में भेज दिया है। इसके अलावा एफएसएल टीम को घटनास्थल के पास तार के कुछ टुकड़े भी मिले। ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इन तारों का इस्तेमाल धमाके के लिए किया गया था.
धमाके में देसी बम का इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस फिलहाल उन लोगों की पहचान करने के लिए मोबाइल नेटवर्क डेटा इकट्ठा कर रही है जो विस्फोट के समय आसपास मौजूद थे। आशंका है कि धमाके में देसी बम का इस्तेमाल किया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'यह किसी तरह का विस्फोटक है या कुछ और...यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा। हमें संदेह है कि विस्फोट का कारण देसी बम हो सकता है।
यह भी पढ़ें- दालचीनी के फायदे: कई बीमारियों की दवा है ये सूखी लकड़ी, जानिए क्या हैं दालचीनी के फायदे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें