Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टरों की अहम भूमिका को याद किया। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम (Atal Bihari Vajpayee Auditorium) में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी (Corona Pandemic) हो या दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना, हमारे डॉक्टरों ने कभी पीछे हटकर काम नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की है और कई डॉक्टरों ने तो अपनी जान गंवाकर भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के इस साहस और सेवाभाव को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉक्टरों का जीवन आसान नहीं होता: CM साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डॉक्टरों का जीवन आसान नहीं होता। लंबी ड्यूटी, मानसिक तनाव और कठिन परिस्थितियां उनके काम का हिस्सा हैं। इसके बावजूद वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के परिश्रम से ही स्वस्थ, सक्षम और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर कदम पर चिकित्सा समुदाय के साथ खड़ी रहेगी।
109 संविदा और 563 ब्रांडेड डॉक्टरों के पदस्थापना आदेश जारी
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने डॉक्टरों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग केवल सेवा प्रदाता नहीं, बल्कि जीवन रक्षक प्रणाली (Life Saving System) है। उन्होंने याद दिलाया कि जब लोग महामारी के दौरान घरों में सुरक्षित थे, तब डॉक्टर मरीजों की सेवा में जुटे थे।
मंत्री जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी और डॉक्टरों को पूरा सम्मान मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने आज 109 संविदा डॉक्टरों (Contract Doctors) और 563 ब्रांडेड डॉक्टरों (Branded Doctors) के पदस्थापना आदेश (Posting Orders) जारी किए हैं।
नई ऊंचाइयों की ओर छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था
कार्यक्रम में डॉक्टरों से आग्रह किया गया कि वे इसी समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करते रहें। सरकार का लक्ष्य सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना नहीं, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण बनाना है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।