July 2025 New Rule: जुलाई 2025 से पैसों से जुड़े कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं। इन नियमों का सीधा असर आम लोगों और कारोबारियों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। आइए जुलाई 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आधार के बिना नहीं मिलेगा नया PAN कार्ड
1 जुलाई 2025 से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा। पहले पैन कार्ड के लिए कोई भी वैलिड आईडी और जन्म प्रमाण पत्र चलता था, लेकिन अब बिना आधार कार्ड के आवेदन नहीं किया जा सकेगा। यह नियम केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने लागू किया है।
UPI चार्जबैक नियमों में बड़ा बदलाव
UPI पेमेंट में अगर आपने पैसा भेजा और वापस पाने के लिए चार्जबैक का दावा किया, तो अब नया नियम मददगार होगा। अभी तक अगर बैंक ने चार्जबैक खारिज किया, तो NPCI से मंजूरी लेनी पड़ती थी। लेकिन अब NPCI की जरूरत नहीं होगी। बैंक खुद ही सही मामलों में चार्जबैक को दोबारा प्रोसेस कर सकेंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम
- 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार वेरीफिकेशन जरूरी होगा, चाहे आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करें या मोबाइल ऐप से।
- 15 जुलाई 2025 से, तत्काल टिकट बुकिंग के समय OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत होगी। यह नियम ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ रेलवे काउंटर पर भी लागू होगा।
- एजेंट्स के लिए समय सीमा तय की गई है – अब वे टिकट बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
ट्रेन क्लास | एजेंट बुकिंग प्रतिबंध का समय |
---|---|
AC क्लास | सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक |
नॉन-AC क्लास | सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक |
GST रिटर्न फाइलिंग के नियम सख्त
- जुलाई 2025 से GSTR-3B फॉर्म एडिट नहीं किया जा सकेगा। यानी एक बार भरने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
- अब GST रिटर्न 3 साल की टाइम लिमिट होने के बाद नहीं भरा जा सकेगा। इसमें GSTR-1, GSTR-3B, GSTR-4 से लेकर GSTR-9 तक के फॉर्म शामिल हैं।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज और रिवार्ड प्वाइंट
1 जुलाई 2025 से HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ नए चार्ज और रिवॉर्ड पॉइंट के नियम लागू किए हैं:
- ₹10,000 से ज्यादा खर्च पर 1% एक्सट्रा चार्ज लगेगा।
- ₹50,000 से ज्यादा बिजली बिल पेमेंट, ₹10,000 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजैक्शन, ₹15,000 से ज्यादा फ्यूल ट्रांजैक्शन, किराया और एजुकेशन फीस पर भी चार्ज लगेगा।
- यह चार्ज ज्यादा से ज्यादा ₹4,999 तक होगा।
- ऑनलाइन स्किल गेमिंग पर अब कोई रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा और बीमा पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की भी सीमा तय कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Business Idea: बरसात में करें इन सब्जियों की खेती, सिंचाई की जरूरत भी कम और घर आएगा मोटा पैसा, जानें ये बिजनेस आइडिया