मॉनसून का मौसम शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही बढ़ गई है नमी और उमस। ऐसे में अगर AC को सही तरीके से नहीं चलाया गया, तो ठंडक कम और बिजली का बिल ज़्यादा हो सकता है। इसलिए सबसे पहले, AC को ड्राई मोड पर चलाएं। ये कमरे की नमी को कम करता है और एक हल्का, ठंडा माहौल बनाता है, जो इस मौसम में ज़रूरी है। इसके साथ ही, जब भी आप AC बंद करें, ऑटो क्लीन मोड ज़रूर ऑन करें। इससे अंदर की नमी सूख जाती है और फंगस या बदबू बनने की संभावना नहीं रहती। रात में स्लीप मोड का इस्तेमाल करें। ये हर घंटे तापमान को थोड़ा बढ़ाता है, जिससे नींद के दौरान ज़्यादा ठंड नहीं लगती और बिजली की भी बचत होती है। और आख़िर में, ड्रेन पाइप की सफाई को न भूलें। मॉनसून में पानी ज़्यादा निकलता है, और अगर पाइप चोक हो गया, तो लीकेज और खराबी की दिक्कत आ सकती है। तो इन आसान लेकिन ज़रूरी तरीकों को अपनाएं, और इस मॉनसून पाएं ठंडक भी, सुकून भी, और बिजली का बिल भी रहेगा कंट्रोल में।