बिग बॉस 19 की वापसी तय हो चुकी है, और इस बार शो तय समय से पहले शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया सीज़न 3 अगस्त से ऑन एयर होगा, जिसे हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार शो का फॉर्मेट थोड़ा बदला गया है, सीज़न लंबा होगा, करीब 5 से 6 महीने तक चल सकता है। कुछ पुराने ट्विस्ट, जैसे सीक्रेट रूम, फिर से देखने को मिल सकते हैं। वहीं संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी चर्चा में है, राज कुंद्रा, मुनमुन दत्ता, गोरव तनेजा और फैज़ल खान जैसे नाम सामने आ रहे हैं। पहला प्रोमो जल्द रिलीज़ होगा, और इसके साथ ही बिग बॉस 19 का गेम शुरू हो जाएगा, पहले से ज़्यादा ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी के साथ।