“शनिवार को फिल्म ‘AA22xA6’ का टीजर सामने आया, जिसमें लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण का खुलासा हुआ. मेकर्स ने बड़े ही शाही अंदाज में उनका स्वागत किया. टीजर में दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी करती नजर आईं, जैसे किसी योद्धा का अवतार हो.”
“टीजर में अल्लू अर्जुन नजर नहीं आए, लेकिन एटली और दीपिका की झलक ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी. एटली उन्हें तलवारबाजी सिखाते दिखे और दीपिका हर फ्रेम में एक्शन के लिए तैयार लग रही थीं.”
“एटली और दीपिका की जोड़ी इससे पहले ‘जवान’ में दर्शकों का दिल जीत चुकी है. अब अल्लू अर्जुन और एटली पहली बार साथ आ रहे हैं….. और दीपिका भी साथ हैं…. तो धमाका होना तो तय है.
बता दे कि यह साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बनाई जा रही है.”