प्रेयर मीट में मीडिया को फटकारती दिखीं Jaya Bachchan, पैपराजी पर भड़कीं, कहा- ‘गंदे-गंदे सब’; Video
मशहूर एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी पर भड़क गईं…इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है…दरअसल, मंगलवार की शाम मुंबई में दिवंगत फिल्ममेकर रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा थी…जहां जया बच्चन, अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची थीं…जब वे सभा से बाहर निकल रही थीं, तो मीडिया की भीड़ ने उन्हें घेर लिया…इस पर जया बच्चन ने नाराजगी जताते हुए कहा, “चलिए, आप लोग भी साथ में आ जाइए।” फिर बुदबुदाते हुए कहती हैं- ‘बकवास सब, गंदे-गंदे से सब। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन मीडिया पर भड़की हों,,,इससे पहले भी ऐसे कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं…वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस क्लिप को लेकर बहस तेज हो गई है—कुछ लोग जया बच्चन के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ उनके गुस्से को जायज़ ठहरा रहे हैं…