हाइलाइट्स
- SP नेता मुखिया यादव का अश्लील वीडियो वायरल
- वीडियो की जांच के आदेश, FIR दर्ज करने के निर्देश
- नेता बोले- फर्जी वीडियो, विधायक की साजिश
Prayagraj SP Leader Obscene Act: प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता मुखिया यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवती शराब की बोतल हाथ में लिए नेता की गोद में बैठी दिख रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
डीसीपी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने तत्काल मेजा थाने को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं। डीसीपी ने कहा कि वीडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी, इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नेता ने बताया साजिश, कहा- वीडियो फर्जी है
सपा नेता मुखिया यादव ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उनकी ही पार्टी के एक विधायक द्वारा रची गई साजिश है। यादव ने कहा, “इस समय परिवार में शादी है, इसलिए व्यस्त हूं। शादी निपटने के बाद अफसरों से लिखित शिकायत करूंगा।”
शराब पार्टी में नजर आए कई लोग
वीडियो में मुखिया यादव के साथ दो अन्य व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं, जिनके समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात कही जा रही है। यह वीडियो किसी बंद कमरे का है, जहां कथित तौर पर डांस, शराब पार्टी और अश्लीलता का माहौल था। कमरे में 4-5 पुरुष और 2-3 युवतियां मौजूद थीं।
मुखिया यादव पर दर्ज हैं कई मुकदमे
मुखिया यादव सपा से पिछले 15 वर्षों से जुड़े हुए हैं। वह मेजा से जिला सचिव, तहसील उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में तहसील प्रभारी रह चुके हैं। ठेकेदारी, सड़क निर्माण, बोरिंग और प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे व्यवसायों से भी उनका जुड़ाव है। उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, तोड़फोड़, चुनावी हिंसा समेत 10 से अधिक मुकदमे मेजा थाने में दर्ज हैं। उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जा चुकी है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि पहले वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। इसके बाद आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Chitrakoot Accident: बारात में जा रहे बैंडबाजों की पिकअप डीसीएम से टकराई, हादसे में 5 की मौत और 6 घायल
चित्रकूट में रविवार को झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें