हाइलाइट्स
-
अशोकनगर कांग्रेस विधायक के PA ने ली रिश्वत
-
CHO के ट्रांसफर के लिए मांगी थी घूस
-
कांग्रेस विधायक हरिबाबू ने PA को पकड़ा
MP Congress MLA PA Rishwat: अशोकनगर में कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय के PA ने CHO का ट्रांसफर कराने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। कर्मचारी का भाई 50 हजार रुपये की घूस पहले दे चुका था। जब वो बाकी के पैसे देने आया तो विधायक हरिबाबू राय के सामने पूरा मामला उजागर हुआ।
गुना ट्रांसफर कराना चाहती थीं CHO
गुना के रहने वाले अंकित जाटव ने बताया कि उसकी बहन अशोकनगर जिले में CHO पद पर है। वो चाहता था कि उसकी बहन का ट्रांसफर गुना में हो जाए। इसी दौरान विधायक हरिबाबू राय के PA मनोज नामदेव से उसकी बातचीत हुई थी। मनोज ने ट्रांसफर के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। कुछ दिन पहले PA ने विवेक टॉकीज के पास बुलाकर 30 हजार रुपये रिश्वत ले ली थी।
ऐसे सामने आया घूसखोरी का खेल
PA के रिश्वत लेने की बात विधायक हरिबाबू को किसी ने फोन पर बताई थी। गुरुवार 29 मई को अंकित जाटव बचे हुए 20 हजार रुपए लेकर आया था। इसी दौरान विधायक हरीबाबू राय ने उसे अपने पास बुलाया और पूछताछ की। पैसे किसके लिए और किसने मांगे तो युवक ने सीधे PA मनोज नामदेव का नाम लिया।
PA ने स्वीकार की रिश्वत लेने की बात
कांग्रेस विधायक हरिबाबू ने फौरन PA मनोज को बुलाया। शुरुआत में PA मनोज पैसे लेने की बात से साफ मुकर गया, फिर युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद सख्ती से पूछने पर PA मनोज ने पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली।
MLA ने कलेक्टर से की शिकायत
विधायक हरिबाबू राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने PA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को लिखित शिकायत की है। विधायक हरिबाबू ने रिश्वत की पूरी रकम वापस करा दी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 हजार रुपए: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, जानें कब से खाते में आएगी ये राशि
Ladli Behna Yojana 3000 Rupees: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी सुनाई है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत अभी 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। यह राशि पांच साल के अंदर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…