रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह,अम्बेडकरनगर
हाइलाइट्स
- दोहरे हत्याकाण्ड का महज 72 घंटे में खुलासा
- पुलिस प्रेसवार्ता भी करने की हिम्मत नही जुटा सकी
- 21 मई की सुबह दो युवकों की लाश मिली थी
AMBEDKAR NAGAR NEWS: दोहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने महज 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जिसमे एक अभियुक्त नाबालिक है । पुलिस ने खुलासा कर वाह वाही तो ले रही है लेकिन खुलासे में कितना बड़ा पोल है इसका अंदाजा पुलिस को भी है ।
पुलिस प्रेसवार्ता भी करने की हिम्मत नही जुटा सकी
शायद इसी वजह से इतने बड़े वारदात के खुलासे का पुलिस प्रेसवार्ता भी करने की हिम्मत नही जुटा सकी । सिर्फ सोशल मीडिया पर जानकारी दे कर चुप्पी साध ली । ऐसा खुलासा जिसमे किसी भी सवाल का जबाब पुलिस ने नही दिया , जो चर्चा का विषय बना हुआ है।इस हत्याकाण्ड में तीन लड़कियों से भी कॉल डिटेल के आधार पर पूछताक्ष की गयी थी जिनमे से एक ने आत्महत्या कर लिया ।
21 मई की सुबह दो युवकों की लाश मिली थी
अहिरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भियुरा में 21 मई की सुबह दो युवकों की लाश मिली थी । एक युवक का शव फंदे पर लटक रहा था और दूसरे युवक का शव जमीन पर पड़ा था । पुलिस की जांच में पता चला कि दोनो युवक गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा किया
डबल मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा किया । पुलिस ने इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पहला अभियुक्त है सतीश कुमार पुत्र राम सुधार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम छतरपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर का रहने वाला है । इसके खिलाफ गाजीपुर में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि दूसरा अभियुक्त अंबेडकरनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है । यह अभी नाबालिक है । पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को अहिरौली थाना के बेलाबाग तिराहे से गिरफ्तार किया गया है ।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli reached Ramnagari: पत्नी अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे विराट- अनुष्का हनुमान गढ़ी में भी लिया आशीर्वाद
डबल मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने महज 72 घंटे में खुलासा कर वाह वाही तो ले रही है । लेकिन इस खुलासे के पीछे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं । पुलिस ने अपने खुलासे में अभी तक यह नहीं बता पाई कि डबल मर्डर का मकसद क्या था । पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर पाई कि दोनों युवकों को गाजीपुर से यहां क्यों लाया गया था ।
इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया कैसे
अंबेडकरनगर निवासी नाबालिक अभियुक्त का मुख्य आरोपी से क्या रिश्ता है और डबल मर्डर में वह क्यों शामिल हुआ । सबसे बड़ा सवाल यह है कि दो युवकों ने मिल कर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया कैसे ? पुलिस ने एक दिन पहले बताया था कि कॉल डिटेल में पता चला है कि गांव की तीन लड़कियों से मृतक युवको की बातचीत होती थी इसी आधार पर तीनों को ले जाकर थाने पर 12 घंटे तक पूछताक्ष की गयी थी।
जहां से वापस आ कर उसमें से एक लड़की ने आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद पुलिस पर काफी गम्भीर आरोप भी लगे। इस हत्याकांड में इन लड़कियों की भूमिका पर भी पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब एक भी नहीं । एसपी केशव कुमार ने बताया की ताहिर के आधार पर कार्रवाई हुई जांच जारी है।
KGMU LUCKNOW: KGMU में बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी सख़्ती, मनचाही कंपनियों की दवा लिखने वाले डॉक्टर निशाने
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने मरीजों को राहत देने और चिकित्सा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। अब डॉक्टरों द्वारा बाहर की महंगी और मनचाही कंपनियों की दवाएं लिखने पर लगाम लगाने के लिए प्रिस्क्रिप्शन का ऑडिट शुरू कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें