हाइलाइट्स
- HRF काउंटर से मिलेगी सस्ती और गुणवत्ता वाली दवा
- बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टर जांच के घेरे में
- अब नहीं चलेगा ब्रांड का खेल, लिखना होगा साल्ट नेम
KGMU LUCKNOW: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने मरीजों को राहत देने और चिकित्सा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। अब डॉक्टरों द्वारा बाहर की महंगी और मनचाही कंपनियों की दवाएं लिखने पर लगाम लगाने के लिए प्रिस्क्रिप्शन का ऑडिट शुरू कर दिया गया है।
डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन की हो रही जांच
केजीएमयू ने एक दो सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पर्चों की जांच कर रही है। यह कमेटी यह देख रही है कि कहीं डॉक्टर मरीजों को मनचाही कंपनियों की दवाएं तो नहीं लिख रहे हैं।
HRF काउंटर से मिलेगी सस्ती और गुणवत्ता वाली दवा
मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में HRF काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर नामचीन कंपनियों की दवाएं और जरूरी सर्जिकल सामान उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को बाजार के मुकाबले बेहतर और सस्ती दवा मिल सके।
बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टर जांच के घेरे में
केजीएमयू प्रशासन ने बाहर की दवाएं लिखने के आरोप में वैस्कुलर सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर की जांच भी शुरू कर दी है। ऐसे डॉक्टर जो बार-बार किसी खास ब्रांड की दवाएं लिखते हैं, वे अब निशाने पर हैं।
अब नहीं चलेगा ब्रांड का खेल, लिखना होगा साल्ट नेम
नई व्यवस्था के तहत डॉक्टर अब दवा का ब्रांड नाम नहीं लिख सकेंगे। उन्हें केवल दवा का साल्ट नेम लिखना होगा, जिससे मरीज किसी भी उपयुक्त और सस्ती कंपनी की दवा खरीद सकें। केजीएमयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस कदम का उद्देश्य मरीजों को आर्थिक राहत देना और दवा माफिया की पकड़ को खत्म करना है। दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Virat Kohli reached Ramnagari: पत्नी अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे विराट- अनुष्का हनुमान गढ़ी में भी लिया आशीर्वाद
क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। दंपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे रामलला के दरबार में दर्शन के लिए रवाना हुए। पढ़ने के लिए क्लिक करें