रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- यूपी में तीन PPS अधिकारियों का जनहित में तबादला
- विशाल पाण्डेय बने बलरामपुर के नए अपर पुलिस अधीक्षक
- योगेश कुमार कानपुर और इन्दु सिद्धार्थ मुजफ्फरनगर भेजे गए
UP PPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के तीन अधिकारियों का तबादला जनहित में कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादले की सूची इस प्रकार है
विशाल पाण्डेय – वर्तमान में अम्बेडकरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर-पश्चिमी) पद पर तैनात विशाल पाण्डेय को अब बलरामपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
योगेश कुमार – बलरामपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार को स्थानांतरित कर कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
इन्दु सिद्धार्थ – मेरठ स्थित सतर्कता अधिष्ठान में कार्यरत इन्दु सिद्धार्थ को मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर भेजा गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gonda Encounter: 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी STF मुठभेड़ में ढेर, 25 साल से था फरार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार रात बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और कुख्यात अपराधी ज्ञानचंद्र पासी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। ज्ञानचंद्र पासी के ऊपर हत्या, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें