जल्द शादी करवा रहे हो या दूसरे एजेंट से बात करूं…? इस लुटेरी दुल्हन के कांड सुन पुलिस भी हैरान.!
7 महीने 25 शादियां और धोखेबाजी का अनोखा खेल… भोपाल से पकड़ी गई इस लुटेरी दुल्हन के कारनामे आप भी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे.. राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को राजधानी में फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली अनुराधा को गिरफ्तार किया है.. अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं… अनुराधा को फर्जी शादी करने के लिए 50 हजार रुपए मिलते थे…. उसके साथ उसका पूरा गैंग काम करता था.. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो चौंकाने वाली चैट्स सामने आई.. उसने एक एजेंट को मैसेज किया कि, जल्दी मेरी शादी करवा रहे हो या फिर किसी और एजेंट से बात करूं? आरोपी अनुराधा पासवान अब तक करीब 25 लोगों से नकली शादी कर उन्हें ठग चुकी है… वह कई एजेंट्स के जरिए इस ठगी को अंजाम देती थी.. लुटेरी दुल्हन ने पूछताछ में बताया कि वह एक शादी के 50 हजार रुपए लेती थी… हाल ही में उसने भोपाल के एक युवक से शादी की थी.. मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली अनुराधा की पहली शादी साल 2016 में हुई थी.. पति से विवाद के बाद वह भोपाल आई और यहां एक महिला के संपर्क में आकर इस गिरोह का हिस्सा बन गई… पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को भी फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया.. उसे पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई थी.. इसके बाद पुलिस ने भोपाल के मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया…. टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई और अनुराधा को रंगेहाथ धरदबोचा..