आंखों में आसूं लिए ये नई नवेली दुल्हन अपने पति को सरहद पार भेज रही है…भारत- पाक के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात के बीच देश का हर एक नागरिक सेना की वजह से शांति से सो पा रहा है…लेकिन, सोचिए उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी…जब वो अपने जिगर के टुकड़े को देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर भेज रहा हो. उस दुल्हन के बारे में भी सोचिए जिसकी शादी को महज तीन दिन हुए हों. हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं कि अपनी मांग के सिंदूर को भारत मां की रक्षा के लिए उसे विदा करना पड़े. महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले सेना के जवान मनोज ज्ञानेश्वर पाटील की शादी 5 मई को यामिनी पाटील से हुई थी। शादी की खुशियां अभी थमी भी नहीं थीं कि पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के चलते मनोज की छुट्टी रद्द कर दी गई और उन्हें तुरंत सीमा पर रिपोर्ट करने का आदेश मिला। मनोज ने बिना कोई देर किए, देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए 8 मई को ड्यूटी ज्वाइन करने निकल पड़े…रेलवे स्टेशन पर विदाई के समय मनोज की पत्नी की आँखें नम थीं…इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है…