CG Teacher Promotion Scam: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि पिथौरा विकासखंड में कुछ शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में हेराफेरी कर खुद को ज्यादा अनुभवी (CG Teacher Promotion Scam) दिखाया और इस आधार पर प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत हो गए।
जांच में पता चला है कि कुछ शिक्षकों ने अपने अनुभव और सेवा अवधि को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिससे वे वरिष्ठता सूची में ऊपर आ गए। इस वजह से असल में वरिष्ठ और पात्र शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए।
डीईओ ने सभी शिक्षकों को भेजा नोटिस
शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता (CG Teacher Promotion Scam) से लिया है। पिथौरा विकासखंड के 5 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि उन्होंने किस आधार पर वरिष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किया और क्या उनके दस्तावेज वैध हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, प्रदेश में 6 मई तक बारिश का अलर्ट
इन शिक्षकों को भेजा नोटिस
दिनेश प्रधान – प्रा. शा. खैरखूँटा
गौरी नायक – प्रा. शा. पंडरीपानी
जयलाल भोई – प्रा. शा. विश्वासपुर
नारायण सिदार – प्रा. शा. कुदरीदादर
अभिमन्यु सिन्हा – प्रा. शा. नवाडीह
इन सभी से जवाब मांगा गया है, और दोषी पाए जाने पर उनकी पदोन्नति रद्द की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Electricity Rate Down: छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! 12.61 फीसदी कम आएगा अप्रैल का बिल, ये बड़ी वजह