हाइलाइट्स
-
इंदौर में सोने के रेट में 1100 रुपए की कमी आई
-
चांदी के भाव में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट
-
सोने में कम निवेश से कीमतों पर असर
Gold Price Today: इंदौर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तीसरे दिन भी गिरीं। अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद से सोने में सुरक्षित निवेश का आकर्षण कम हुआ। इंदौर में सोने की कीमत 1100 रुपए घटकर 95700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। चांदी की कीमत में 500 रुपए की कमी आई और यह 95700 रुपए प्रति किलो पर स्थिर हो गई।
अमेरिका में पहले क्वार्टर के कमजोर विकास दर के आंकड़ों ने कीमतों पर असर डाला। कॉमेक्स पर सोने का वायदा 50 डॉलर गिरकर 3225 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी का वायदा 22 सेंट की कमी के साथ 32.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ। ज्वेलर्स का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा बढ़ गया है। पिछले साल की आखिरी तिमाही में 2.4% की विकास दर 2025 की पहली तिमाही में घटकर 0.3% रह गई है। लेकिन, दूसरी तिमाही में बेहतर आंकड़ों की उम्मीद है।
चांदी के पुराने सिक्कों की मांग बढ़ी
इंदौर सराफा सूत्रों के अनुसार सोने और चांदी की कीमतें ग्राहकों के लिए अच्छी हैं। चांदी के पुराने सिक्कों की मांग बढ़ी है और कीमतों में गिरावट के बावजूद सिक्कों की कीमत 1100 रुपए से ऊपर बनी हुई है। इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत 87600 रुपए प्रति दस ग्राम रही। उज्जैन में सोने के केडबरी की कीमत 96000 रुपए, सोना रवा की कीमत 95900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी पाट की कीमत 96200 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हुआ।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में पहले डिजिटल लैंड रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन: CM बोले- जानता हूं दस्तावेज की नकल लेने में जूते घिस जाते हैं
भोपाल में सोने के भाव
भोपाल सोने के निवेश में भारत के किसी भी शहर से कम नहीं है। शहर भौतिक और डिजिटल दोनों तरह के सोने में निवेश को एक समान उत्साह के साथ देखता है। आज भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 95,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 87,600 रुपए है।
इंदौर में 3 साल की बच्ची को दिलाया गया संथारा: मृत्यु के कुछ मिनट बाद माता-पिता का जैन समाज ने किया सम्मान, बना रिकॉर्ड
Jain Santhara Ritual: इंदौर और यहां के लोग नया करने में दुनिया में नाम कमा रहे हैं। इस बार मामला धार्मिकता से जुड़ा है। यहां की तीन साल की बच्ची को संथारा दिलाया गया है। बच्ची को ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस हुआ था। इसका मुंबई में इलाज चल रहा था। बच्ची के माता-पिता का कहा कि उसे ( वियाना ) 21 मार्च को जैन मुनिश्री के सुझाव के बाद संथारा दिलाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…