मध्यप्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है.. एमपी सरकार किसान कल्याण मिशन के तहत प्रदेश के हर संभाग में कृषि मेले आयोजित करेगी.. मंदसौर से 3 मई को इस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव की शुरूआत होगी.. इस दौरान किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी मिलेगी… इन मेलों में खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रर्दशर्नियां लगेंगी.. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका उद्घाट्न करेंगे। सीएम यादव ने इसे लेकर बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि- मध्यप्रदेश पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प से कदम से कदम मिला रहा है। एमपी कृषि प्रधान है और देश में सबसे ऊंची विकास दर यहां है। कृषि मेलों में उन्नत कृषि यंत्र, बीज और आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन कर किसानों को व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्राकृतिक खेती, बागवानी फलोद्यान और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। कृषि विश्वविद्यालयों और सामान्य कॉलेजों में भी कृषि संकाय खोले जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी कृषि विज्ञान और प्रबंधन में आगे बढ़ सके।