Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार एक के बाद एक आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सेना ने अब तक 9 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए हैं। रविवार सुबह एक और आतंकी का घर गिराए जाने की खबर सामने आई है। सेना ने बताया कि शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक 4 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है।
रातों-रात ध्वस्त किए 4 आतंकियों के घर
खबरों के मुताबिक सेना ने एक ही रात में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पहला नाम फारूक अहमद का है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी है और कुपवाड़ा के कलारूस इलाके का रहने वाला था। फिलहाल वह पाकिस्तान में छुपा बैठा है। दूसरा आतंकी अदनान शफी डार है, जो शोपियां का रहने वाला था और 2024 से लश्कर और टीआरएफ से जुड़ा हुआ था।
तीसरा आतंकी जमीन अहमद शीर गोजरी है, जो बांदीपोरा के नाज कॉलोनी का निवासी था और 2016 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था। वहीं चौथा नाम आमिर नजीर वानी का है, जो पुलवामा के त्राल इलाके से ताल्लुक रखता था और 2024 में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। सेना ने इन चारों आतंकियों के घरों को पूरी तरह से जमींदोज कर आतंक के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान
60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि आतंकियों के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ने के लिए शनिवार को श्रीनगर में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई।
-
पुलिस ने इस दौरान हथियार, जरूरी दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए।
-
कुलगाम जिले में आतंकियों के दो मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सेना और पुलिस का साफ कहना है कि जो भी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पहलगाम हमले के बाद से एक्टिव मोड में सेना
पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने घाटी में एक्टिव 14 लोकल आतंकियों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है, ताकि उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी या ठिकानों को तबाह किया जा सके।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने NIA को सौंपी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, जम्मू कश्मीर में 8 आतंकियों के घर ढहाए