Mahakumbh 2025 में वायरल हुईं Harsha Richhariya ने 175 किलोमीटर की पदयात्रा का ऐलान
पूर्व मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया, जो महाकुंभ में आध्यात्मिक चर्चा के लिए चर्चित हुई थीं, अब सनातन धर्म के प्रचार में जुटी हैं…उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के बाद ‘सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा’ की घोषणा की। यह यात्रा 14 अप्रैल को वृंदावन से शुरू होकर 21 अप्रैल को संभल में समाप्त होगी…हर्षा ने बताया कि यह यात्रा वृंदावन से अलीगढ़ होते हुए 175 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए संभल पहुंचेगी. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि युवा भगवान श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर कलियुग में आने वाले कल्कि अवतार की सनातन यात्रा को समझ सकें…सर्वांगीण समृद्धि समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा और संत शामिल होंगे। यात्रा के दौरान प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। हर्षा ने बताया कि यह कोई सामान्य धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है, जो युवाओं को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ेगा। आयोजक स्कूल-कॉलेजों और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को जोड़ रहे हैं…