रिपोर्ट- अर्जुन कुमार मौर्य, महराजगंज
हाइलाइट्स
- विनय शंकर तिवारी के बाद अब उनके करीबी दीपक पाण्डेय के घर छापेमारी
- ईडी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क
- महराजगंज में अब तक की सबसे बड़ी ईडी कार्रवाई बता रहे हैं
ED Raids Deepak Pandey: सोमवार को सुबह महराजगंज जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव में सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई। जैसे ही दो गाड़ियों में सवार ईडी की टीम मौके पर पहुंची, गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।
कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं
ईडी की टीम ने दीपक पाण्डेय के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। घर के भीतर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी किसी आर्थिक अनियमितता या मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी हुई है, हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: ED Raids Ex-BSP MLA: विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की रेड, ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया
करीब 20 अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई सिर्फ पकरडीहा तक सीमित नहीं है, बल्कि करीब 20 अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि मामला काफी बड़ा और गंभीर स्तर की जांच के दायरे में है।
पकरडीहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
ईडी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया है। पकरडीहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। वहीं, ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे महराजगंज में अब तक की सबसे बड़ी ईडी कार्रवाई बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bijnor Joota Chupai Fight: जूता चुराई के दौरान 50 हजार की जगह 5 हजार तो दूल्हे की कर दी कुटाई, जमकर चले लात घूंसे
समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम दीपक पाण्डेय के आवास पर मौजूद थी और तलाशी की कार्रवाई जारी थी। पूरे घटनाक्रम पर लोगों की नजर बनी हुई है और सभी किसी आधिकारिक पुष्टि या जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी
Gorakhpur ED Raid: उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र और बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनय शंकर के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की है। गोरखपुर, लखनऊ और मुंबई समेत गंगोत्री इंटरप्राइजेज के 10 दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें